Posts

Showing posts from 2019

CHIDIYA OR USKA KHANA / LORI BOJPURI ME / LORI

Image
चिरैया नन्ही सी जान और उसका खुटे में फसॉ हुआ खाना का वृतांत  कैसे वह बड़े लोगों से विनती करती है लेकिन सफलता हाथ नही लगती  लेकिन एक छोटी सी चीटी उसकी कैसे मदद करती है  लोकगीत के माध्यम से जानते है बात उस समय की है जब सुबह सुबह नन्ही चिरैया खाना चुगने के लिए बहार निकलती है तभी उसको एक मटर का दाना मिलता है ओ बहुत खुश होती है और उसको चोच में दबा के उड़ जाती है  रस्ते में उसे कुछ ओरतो को जाते पर अनाज पिसते डी देखती है  और उसको उन औरतो की कुछ बाते ससुनाई पड़ती है  " जाते में अनाज पिसने से खाने में और भी मिठास आ जाता है  फिर चिड़िया रानी सोचती है की क्यों न मै भी मटर के दाने को पिस के खाऊ और अपने बच्चों को लेकर जाऊ  जब ओरते  वह से चली जाती है तब ये अपना मटर का दाना  लेकर जाते के पास पहुचती है लें जाता और एक मटर का दाना में दोनों एक दुसरे के पूरक एक इतना बड़ा  और एक इतना छोटा  तभी चिड़िया के मुह से दाना गिर जाता है और चोच से सीधे जाते के लकड़ी के खुट में गिर जाता है  चिडिया रानी उसक...

Story of Crow and Sparrow

Image
Story of  Crow and Sparrow  इस कहानी को गांव में अधिकतर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में बूढ़े बुजुर्गों  के द्वारा सुनाया जाता है इसमें एक कौवा और  गौरैया पानी कुम्हार माटी लोहार के बीच हुई बातों को गीत के माध्यम से सुना जाता है  आइए कहानी की शुरुआत करते हैं   जंगल में एक पेड़ पर एक चिड़िया अपने अंडों के साथ रहती थी  एक दिन वहां पर एक कौवा आ गया उसने बोला मैं तुम्हारे अंडे खाऊंगा , चिड़िया बुद्धिमान  थी उसने बोला  भैया कम से कम अपना ठोढ़ (चोच) तो धुल के आओ  कौआ बात मान लेता है और पानी की तलाश में उड़ जाता है ,  चिड़िया (गौरईया~रईया ) को समय मिल जाता है  कौआ पानी की तलाश में उड़ रहा होता है तभी उसको तालाब दिखाई देता है कौआ तलब के पास जाता है और पानी से बोलता है  कौआ : पनियम पनियम  पनियम ? पानी: त का  बनारसी कऊआ ? कौआ : दे पनिल्ला , धोई  ठोढिल्ला  ,तब खाई   गौरईया~रईया के  बच्चा   अब पानी सोच में पड़ जाता है , की केसे...